future image credit : https://www.instagram.com/shaheernsheikh/
टीवी सीरियल के जाने-माने एक्टर्स शाहिर शेख के बारे में एक बड़ा न्यूज़ सामने आया है
साहिर शेख बहुत ही टाइम से अपने टीवी टीवी सीरियल्स में काम कर रहे हैं और उनके रिलेशनशिप के बारे में आप लोग को भी मालूम ही होगा
आई साहिर शेख की गर्लफ्रेंड रचिका कपूर के साथ कई दिनों से बहुत ही सुर्खियों में मेरे रहे हैं और साहिर शेख ने रसिका कपूर के साथ सगाई कर ली है और साहिल शेख ने उसकी फोटोस ओपन इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके लोगों को बताया है
View this post on Instagram
और उनकी फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल होने लगी और ट्विटर पर भी बहुत ट्रेंड कर रही है
साहिल शेख ने अपनी और रुचिका कपूर की फोटो इंस्टाग्राम पर डालते हुए बहुत ही खुश दिखाई दे रहे हैं और फोटो में रसिका कपूर के हाथ में डायमंड रिंग भी दिखाई दे रही है
जो फोटो साहिर शेख ने पोस्ट की है वह फोटो एक रेस्टोरेंट्स की लग रही है और उसमें रसिका कपूर बहुत ही जोर से ठहाके लगाके हंस रही है फोटो के नीचे साहिर शेख ने hashtag डाला है तू हस्ती रहे एक्साइटिड फॉर द रेस्टऑफ माय लाइफ
तकरीबन एक या डेढ़ साल हो गया है इन दोनों के रिल रिलेशन को पर अब जाकर उन्होंने यह फैसला लिया है
साहिर शेख और रुचिका कपूर के शादी के लेकर सूत्रों के अनुसार कुछ डिटेल सामने आई है साहिर अपनी शादी जम्मू में रखने वाले हैं और रुचिका के फैमिली भी वहां फ्लाई अवे करेंगे शादी इसी साल के दिसंबर में होने वाली है
shaeer sheikhb & ruchika kapoor love story
2018 में शहीर और बालाजी मोशन के बीच में कोई वेब सीरीज से लेकर बात हो रही थी साहिर इसी सिलसिले में बालाजी पहुंचे थे जहां साहिर की नजरें रुचिका से टकरा गई और इसी तरह उन दोनों के बीच एक इंसटेंट कनेक्शन हो गया और लव अट फर्स्ट साइड हो गया
शुरुआत हो गई अजनबी से एक दूसरे को जानने के लिए
धीरे-धीरे यह दोनों एक दूसरे को जानने लगे समझने लगे और टाइम स्पेंड करने लगे जून 2018 में शहर और उनकी लेडी रुचिका कपूर को एक साथ देखा गया तब भी यह दोनों उतना ही सुर्खियों में रहे थे
Nice news