आज की से डिजिटल दुनिया में अगर एक चीज डिजिटल होती जा रही है तो क्यों ना हम अपने फोटो को भी आज के समय में डिजिटल ही स्टोर रखें | अगर आपको फोटो खींचने का काफी ज्यादा शौक है तो आपके सामने एक समस्या तो हमेशा होती ही है कि इतने ज्यादा फोटो को किस तरह से हम अपना फोन में Store
करके रखें खास करके जब आपके फोन की मेमोरी काफी कम हो ऐसे में इसका समाधान Google Photo है |
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने कितने भी फोटो को अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं जहां पर अगर आपके फोन में सारे फोटो को स्टोर करके रखते हैं तो गलती से फोटो डिलीट भी हो सकते हैं या फिर अगर हमारा फोन कहां पर खो जाता है तो सारे महत्वपूर्ण फोटो उसको हम हमेशा के लिए खो सकते हैं |
हमारे फोन में सबसे महत्वपूर्ण हमारे फोटो ही होते हैं अगर ऐसे में उस में से कोई एक भी फोटो डिलीट हो जाता है तो काफी ज्यादा दुख होता है और ऐसे में अगर आपके फोन से सारे फोटो डिलीट हो जाए तो काफी ज्यादा प्रॉब्लम हो जाती है क्योंकि हमारे फोन में दो फोटो तो हमेशा होते ही है और इतना समय भी नहीं मिलता है कि हम अपने फोटो को कंप्यूटर में ट्रांसफर कर सके ऐसे में गूगल फोटो एक अच्छा विकल्प है जैसे ही आप कोई फोटो खींचते हैं गूगल फोटो में वह फोटो ऑटोमेटिक लिखी अपलोड हो जाता है |
Google Photo Kya Hai?
अपने फोटो को इंटरनेट पर अपलोड करके रखने का सही रहता है इससे वह फोटो बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं गूगल फोटो गूगल के द्वारा चलाई जा रही एक सर्वे से जिसकी मदद से आप बिल्कुल फ्री में अपने फोटो को बिल्कुल सुरक्षित रख सकते हैं और आपकी इजाजत के बिना कोई भी आपके फोटो को ना तो देख पाएगा और ना ही कोई restore कर सकता है आपके फोटो आपके फोन के मुकाबले गूगल फोटो में ज्यादा सुरक्षित रहेंगे |
इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है और ना ही इस एप्लीकेशन को आप को पहले से कहीं इंस्टॉल करने की जरूरत होती है अगर आप एक एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आपको पहले से ही गूगल फोटो की एप्लीकेशन इंस्टॉल की हुई होती है आपको सिर्फ उसमें लॉगइन करने की जरूरत होती है |
गूगल फोटो में लॉगिन करना भी काफी ज्यादा आसान है इसके लिए आपको कोई अलग से ईमेल आईडी बनाने की जरूरत नहीं है अगर आपने गूगल की एक ईमेल आईडी बनाई रखी है तो उसकी मदद से भी आप गूगल फोटो में लॉगिन कर सकते हैं |
आगे चलकर अगर आपको किसी भी फोटो की जरूरत होती है तो आप गूगल फोटो से कभी भी अपने फोटो को restore या फिर उन्हें देख सकते हैं अगर आपको किसी फोटो को restore करने की जरूरत होती है तो आप गूगल फोटो एप्लीकेशन को ओपन करें और फोटो को सेलेक्ट करके restore क्लिक कर दें और आपकी फोटो बहुत ही आसानी से restore हो जाएगी, गूगल फोटो में कितने भी फोटो को दूर किया जा सकता है इसकी कोई लिमिट नहीं दी गई है |
[…] Google Photo Kya Hai? अपने फोटो कैसे रखे सुरक्षित […]